नई दिल्ली, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बहस होगी। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आज भी तीखी बहस देखने को मिलेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरेंगे। वहीं, सरकार की तरफ से अमित शाह, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी बहस में शामिल होकर विपक्ष को जवाब दे सकते हैं।
बहस के पहले दिन कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की। गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के मौन व्रत को तुड़वाने के लिए हम मजबूरी में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।