दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए आतंक का पर्याय रहे कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी ने अपने काले कारनामों से अकूत संपत्ति बनाई। उसका काला चिट्ठा सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।
ताजा मामले में राजधानी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मकान की कुर्की शुरू की गई है। बता दें कि उसने संगठित अपराध से अर्जित हुए धन से दिल्ली में कोठी बनाई गई थी। आज मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई में पांच करोड़ की संपत्ति जब्त की जा रही है।
सुंदर भाटी पर दर्ज हैं 50 से ज्यादा मुकदमे
दिल्ली में यह कार्रवाई जेवर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। सुंदर के भतीजे अनिल भाटी पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उसको हाल ही में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने हरेंद्र प्रधान हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद से वह जेल में है। वर्तमान में सुंदर सोनभद्र की जिला जेल में बंद है।