कांग्रेस और गांधी परिवार हत्या करने वालों को बचाता रहा, और पंजाब की कांग्रेस के चापलूस व सत्ता लिपसा नेता चुप बैठे रहे : चुग

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि पुल बंगश गुरुद्वारे को व सिखों को जलाने से पहले, टाइटलर का भाषण गांधी परिवार के निर्देश पर था और सुनियोजित षडयंत्र के तहत था। चश्मदीद गवाह द्वारा दिया गया बयान और घटना क्रम पूर्ण रूप से यह स्पष्ट करता है कि ज्यादा से ज्यादा सिखों को मारने और जिंदा जलाने, गुरुद्वारे जलाने, सिखों की दुकानों को लूटने का टारगेट कांग्रेस के सभी छोटे से लेकर बड़े नेताओं को मिला हुआ था और इस टारगेट को पूरा करने और अपने क्षेत्र में ज्यादा-ज्‍यादा सिख हत्‍याएं और अत्याचार करने की होड़ कांग्रेसी नेताओं में लगी थी।  

चुग ने कहा कि 1984 के सिख हत्या कांड को लगातार 30 साल दबाने का भरसक और सुनायोजित प्रयास कांग्रेस और गांधी परिवार द्वारा किया जाता रहा है। अपने तथाकथित वफादार हत्यारों को बचाने हेतु कांग्रेस द्वारा उन्हे महिमामंडित और पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में हुए सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 30 सालों से पुलिस थानों में धूल चाट रही फ़ाइलें निकलवाई गई और इसी क्रम में न्यायालय ने इंसाफ देना शुरू किया, जिसके फलस्‍वरूप आज सज्जन कुमार जैसे नेता जेल पहुंचे हैं और जगदीश टाइटलर जैसे लोगों पर मुकदमें की कार्रवाई तेज हुई है।

चुग ने कहा कि 1984 में देश भर में लगभग 50 शहरों में इतने बड़े सुनियोजित हत्याकांडों के बाद भी पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नेता चुप हैं सत्ता लिप्सा के कारण गांधी परिवार की गुलामी कर रहे हैं, उन्‍होंने सत्ता की लालसा में अपनी नैतिकता, पंजाबियत और इंसानियत को मार दिया है। 

चुग ने कहा कि गवाह बता रहें हैं कि टाइटलर भाषण कर आक्रामक दानव वृति की खून का बदला लेने की उम्मादा भीड़ को उत्तेजित कर रहे थे । 

चुग ने कहा की ऐसी घटनाओं के बारे में सोच कर मन आज भी दहल जाता हैं, आंखो में आसूं आ जाते हैं, पर कांग्रेस और गांधी परिवार हत्या करने वालों को बचाता रहा, और पंजाब की कांग्रेस के चापलूस व सत्ता लिपसा नेता आज भी चुप हैं