पन्ना।

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक।

अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

एंकर

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज 7 अगस्त को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर टीएल व जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए।

बीओ

कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों की आयु का सत्यापन व ई-केवायसी तथा किसी भी समस्या पर प्रबंधक ई-गवर्नेंस से संपर्क करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की राशि जिन पात्र बहनो के खाते में नही पहुंची है उनके जल्द से जल्द निराकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही 14 अगस्त तक चलने वाले विकास पर्व अंतर्गत सभी विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन करवाने के भी निर्देश दिये आईटीआई प्रबंधन और उधोग विभाग महा प्रबंधक को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को लगातार क्षेत्र का विजिट करने के भी निर्देश दिए हैं।