*आदिवासी सम्मान एवं आदिवासी गौरव पर्व कार्यक्रम मनाने के संबंध में किया गया बैठक का आयोजन*
*9 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आदिवासी भाइयों का किया जाएगा सम्मान*
**आज दिनांक गुनौर विधानसभा के गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष बबलू अरुण गौतम के नेतृत्व में आदिवासी भाइयों के सम्मान में आदिवासी गौरव पर्व कार्यक्रम मनाये जाने के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष कुं शिवजीत सिंह जी द्वारा नियुक्त गुनौर प्रभारी कुंवर मार्तंड देव बुंदेला एवं राज बहादुर पटेल की विशेष उपस्थिति में विश्वास पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया* *जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर तिलक वंदन अभिनंदन किया गया एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरुण गौतम के द्वारा उपस्थित अतिथियों का* *माल्यार्पण कर स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में नियुक्त प्रभारियों के द्वारा 9 अगस्त को आदिवासी भाइयों एवं आदिवासी गौरव पर्व मनाए जाने के संबंध में नियुक्त प्रभारी कुंवर मार्तंड देव बुंदेला के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जीके द्वारा दिए गए कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में नियुक्त प्रभारी के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई की गुनौर विधानसभा के जिस जगह आदिवासी भाइयों एवं आदिवासी गौरव पर्व कार्यक्रम मनाया जाएगा उसमें आदिवासी भाइयों के साथ मिलकर निम्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है इसी कार्यक्रम के संबंध में नियुक्त प्रभारी के द्वारा गुनौर* *विधानसभा के उम्मीदवारों एवं कांग्रेश के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा सुझाव भी मांगे गए जिसमें गुनौर विधानसभा के उम्मीदवारों के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में अपने अपने सुझाव प्रेषित किए कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेश के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं उम्मीदवारों के द्वारा दिए गए कार्यक्रम स्थल देवेंद्र नगर ब्लाक के ग्राम चोपड़ा मैं नियुक्त प्रभारी कुमार मार्तंड देव बुंदेला जी राज बहादुर पटेल के द्वारा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सलेहा स्थित ग्राम नचने चौमुख नाथ का निरीक्षण किया जाएगा और जिसकी जानकारी गुनौर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों को दी जाएगी और आगामी 9 अगस्त को कार्यक्रम आदिवासी भाइयों एवं आदिवासी गौरव पर्व कार्यक्रम मनाया जाएगा*
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से नियुक्त प्रभारी कुंवर मार्तंड देव बुंदेला राज* *बहादुर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष गुनौर श्री अरुण गौतम अमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष*
*भभूत सिह राजपूत देवेंद्र नगर ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि तुलसीदास त्रिपाठी वरिष्ठ नेता राधिका प्रसाद तिवारी पूर्व महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती इंदु तिवारी जिला महामंत्री संजय तिवारी जिला महामंत्री रामकरण पांडे* *कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण चौरसिया जवाहर पटेल डॉक्टर धर्मराज कश्यप विजय पांडे कमल सिंह राजपूत, जिला सचिव राम शिरोमणि द्विवेदी श्रवण तिवारी गुनौर मुकेश द्विवेदी विधानसभा उम्मीदवार पूर्व विधायक फुनदर चौधरी* *जीवनलाल सिद्धार्थ श्रीमती लक्ष्मी दहायत केसरी अहिरवार सतोला चौधरी फोई लाल चौधरी दरबारी चौधरी गोविंद चौधरी ओम प्रकाश अहिरवार नन्हे चौधरी धूराम चौधरी* *हिम्मत बागरी चतुरेष अहिरवार,हुककन दहायत कांग्रेस के पदाधिकारी राजू जैन मंडलम अध्यक्ष स्वदेश बाल्मीकि मोनू पाठक सुमेशबर्मा,राममिलन चौधरी श्री रामपाल पटेल रविंद्र मिश्रा महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सूरी रैकवार,मनोज पांडे रूपनारायण द्विवेदी जय हिंद चेनपुरिया बृजेंद्र चतुर्वेदी अनूप तिवारी अशीष तिवारी,बाबूलाल पुराणिक उमेश गुप्ता सेवादल अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष भूरे भाई जान विजय सक्सेना श्यामसुंदर पटेल उदय पाल पटेल रवि कांत शर्मा अनिल पटेल सुशील विश्वकर्मा राम सजीवन मिश्रा कल्लू पटेल कल्लू चौधरी रज्जू चौधरी अनिल कुमार सुमन रामस्वरूप पटेल रामाधार लोधीके साथ-साथ गुनौर विधानसभा के तीनों ब्लॉक गुनौर अमानगंज देवेंद्र नगर के वरिष्ठ जन पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया*