गुनौर : समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गुनौर अस्पताल प्रांगण में शनिवार को मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष तिवारी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। जिसमें कई फलदार एवं फूलदार पेड़ लगाए गए। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने पौधे रोपण किया । इस मौके पर डॉ आशीष तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधा लगाना अतिआवश्यक है। यदि पेड़-पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी से मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते है और आक्सीजन छोड़ते हैं। जिसका ग्रहण मानव जाति किया करता है। पेड़ पौधे रहने से वर्षा अधिक होती है यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो वर्षा भी नहीं होगी। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मियों को अपने-अपने घरों में कम से कम पांच-पांच पौधे लगाने की अपील की। डॉ मृदुल  तिवारी, मलेरिया पर्यवेक्षक सतीश,पत्रकार जीतेन्द्र रजक, राकेश,कमलेश, अभिषेक, मार्को सहित अस्पताल कर्मियों ने इस पौधारोपण कार्य में हिस्सा लिया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं