पन्ना ज़िले में भीषण बारिश का सिलसिला जारी, बारिश की वजह से ढहा कच्चा मकान
गृहस्थी का सामान दबकर हुआ खराब,बाल-बाल बचा परिवार
जिले सहित अजयगढ में लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से एक ओर जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ऐसा ही कुछ मामला अजयगढ़ के कछियाना मोहल्ले में देखने को मिला जहां एक कच्चा मकान गिरने की वजह से गृहस्थी का सामान खराब हो गया तो वहीं घटना में परिवार बाल-बाल बचा।मकान के मालिक अवधेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तेज बारिश हो रही थी और कच्चा मकान होने की वजह से अचानक जर्जर मकान आधी रात में भरभरा कर गिर गया गनीमत रही कि घर के लोग घर को गिरता हुआ देख कर बाहर भाग गए उन्होंने बताया कि करीब 30 से ₹40000 का सामान मलबे में दबकर खराब हो गया है।जिसके बाद गरीब परिवार के पास भरण पोषण की परेशानी आ गई है।इसके बाद अवधेश विश्वकर्मा के द्वारा तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम पर आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।