जिले में मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन औसतन 15 से 20 मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी जिले में दो मलेरिया के मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल आंकड़ा 709 के पार पहुंच गया हैजिला अस्पताल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो बुधवार को जिले में केवल दो मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। इससे पहले मंगलवार को जिले में 18 लोगों में मलेरिया की पुष्टि थी। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 707 पहुंच गई थी। जिला मलेरिया विभाग के अफसरों ने बताया कि लोग घरों के आसपास गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दें, जिससे मच्छर नहीं पनप सकें।
Dengue in Bareilly : बरेली में डेंगू का डंक; मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 709- स्वास्थय विभाग की नींद उड़ी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/08/nerity_2b93acfe5dca916cc83142b95ad916df.webp)