वाशिंगटन, हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा मामले पर अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिका ने नूंह में हुई हिंसा पर शांति का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से हिंसक गतिविधियों से दूर रहने की अपील की।
नूंह हिंसा पर अमेरिका का बयान
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हिंसा वाली जगह किसी अमेरिकी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने इस मामले पर दूतावास से संपर्क करने की बात कही।
बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से नूंह में हुई हिंसा पर पूछा गया कि क्या कोई अमेरिकी नागरिक इलाके में फंसा हुआ है, तो अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने जवाब दिया।
मैथ्यू मिलर ने कहा
झड़पों के संबंध में जाहिर है, हम हमेशा की तरह, शांति का आग्रह करेंगे और पक्षों से अपील करेंगे हिंसक कार्रवाइयों से दूर रहें। किसी अमेरिकी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। मुझे दूतावास से संपर्क करने में खुशी होगी।