नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट ने आज वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। नतीजों के मुताबिक अंबुजा सीमेंट का जून तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1,135.46 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने प्रॉफिट में वृद्धि का कारण वॉल्यूम वृद्धि और परिचालन लागत में कमी बताया है। अंबुजा सीमेंट ने बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले समान अवधि में 865.44 करोड़ रुपये था।

8 फीसदी से ज्यादा बढ़ा रेवेन्यू

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से अंबुजा सीमेंट का कंसोलिडेट रेवेन्यू 8.46 प्रतिशत बढ़कर 8,712.90 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,032.88 करोड़ रुपये था। अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च 7,469.74 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 7,280.45 करोड़ रुपये से 2.6 फीसदी अधिक है।

हालांकि, अगर स्टैंडअलोन आधार पर देखें तो अंबुजा सीमेंट का नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 38.51 प्रतिशत घटकर 644.88 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 1,048.78 करोड़ रुपये था। परिचालन से इसका स्टैंडअलोन राजस्व 18.29 प्रतिशत बढ़कर 4,729.71 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 3,998.26 करोड़ रुपये था।

कितनी रही बिक्री?
स्टैंडअलोन आधार पर अंबुजा सीमेंट की बिक्री 7.4 एमटी से 22.97 प्रतिशत बढ़कर 9.1 मिलियन टन (एमटी) हो गई। समेकित आधार पर (एसीसी सहित) अप्रैल-जून तिमाही में इसकी बिक्री मात्रा 9.21 प्रतिशत बढ़कर 15.4 मीट्रिक टन हो गई जो एक साल पहले के समान अवधि में यह 14.1 मीट्रिक टन था।

अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि

भारत का घरेलू उपभोक्ता बाजार तेजी से विकास का अनुभव कर रहा है, जबकि देश का औद्योगिक क्षेत्र भी पर्याप्त है, जो इसे विनिर्माण, बुनियादी ढांचे और सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाता है।

कैसा रहा कंपनी का स्टॉक?

आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक अंबुजा सीमेंट का स्टॉक एनएसई पर 3.90 रुपये गिरकर 457.65 पर ट्रेड कर रहा है।