पन्ना।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हीरा खदानें बंद करने के विरोध में उतरे सामाजिक कार्यकर्ता

होटल गजानन पैलेस पन्ना में हुई महत्वपूर्ण बैठक 

पन्ना जिले की हीरा खदानें बंद करने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है, आज 1 अगस्त 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत की अध्यक्षता में होटल गजानंद कुमकुम पैलेस पन्ना में बैठक आयोजित की गई जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए इस अवसर पर बताया गया कि हीरा की वजह से पन्ना जिले को विश्व स्तर पर पहचान मिली है लेकिन अब हीरा खदानें बंद होने से पन्ना की यह पहचान संकट में है, बताया गया है कि 2 साल से एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना बंद है और अब 3 सरकारी खदानें कृष्णा कल्याणपुर पटी, महुआ टोला हीरापुर टपरियन और सकरिया चोपड़ा को भी बंद कर दिया गया है, इसके अलावा जो निजी जमीन पर हीरा खदानें लग रही हैं उनके लिए फॉरेस्ट एनओसी अनिवार्य कर दी गई है जिससे हीरा खदान लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हर वर्ष बारिश के दिनों में हजारों लोग हीरा खदान लगाने आते थे लेकिन इस वर्ष लोग खदानें बंद होने से खदान नहीं लगा पा रहे एवं हजारों की संख्या में मजदूर काम के अभाव में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं, बैठक में निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही शासन प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवा कर सरकारी हीरा खदानें चालू करवाने और फॉरेस्ट एनओसी सिस्टम बंद करवाने की मांग की जाएगी, मांग पूरी नहीं होने पर वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, बैठक में सूर्यभान सिंह परमार, सुरेश सौरव, शेख अंजाम, प्रकाश पाठक, सत्यम पाण्डेय सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे,