ओह!एक ओवर में इस खिलाडी ने ठोक दिये 48 रन! अकल्पनीय!
काबूल प्रीमियर की एक मैच में अफ़ग़ानिस्तान के एक बेटसमेन ने अजीब कारनामा कर दिखाया है! इसे बेटसमेन का कारनामा बोले या फिर बॉलर का कारनामा ?
काबूल प्रीमियर लिग़ खेलने के बिच सिद्दीकुल्लाह अटल ने अमीर जाज़ाई की बॉलिंग में एक ओवर में सात सिक्स दें मारी!
काबूल प्रीमियर लीग की शाहीन हंटर्स की इस मैच के 19 में ओवर में 48 रन का ये कारनामा बना!
बोलर अमीर जाज़ाई ने जब 19 मी ओवर की पहली 5 गेंद वाइड डाली और इन 5वाइड गेंद के बाद वाली गेंद नो बोल डाली इस नो बोल पे खिलाडी ने सिक्स जद दी जिसकी वजह से सीदीकुल्लाह लेफ्ट हेंड बेटसमेन को एक गेंद में 12 रन मील गए! उसके बाद वाली बाकी की 5 गेंद में पांच सिक्सर ठोक के एक ओवर में 48 रन का रिकॉर्ड मुकम्मल किया! सिद्दीकुल्लाह ने इसी साल मार्च में पाकिस्तान साथ खेली गई अफ़ग़ानिस्तान के लिये सिर्फ एक 20 मैच खेली है!
काबूल प्रीमियर लीग की इस मैच में सेफुल्लाह अटल ने 56 बोल में सात चोग्गे और 10 सिक्स ठोक कर 118 रन नोट आउट रहे.!