आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल कुल मशरूका कीमती करीब ₹140000 रूपये का जप्त

*घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनांक 28/07/23 को फरियादिया श्रीमती आरती पांडे पति श्री राजेश पांडे निवासी पटपरी हाल शाह नगर द्वारा थाना शाह नगर द्वारा रिपोर्ट की गई की दिनांक 28/07/2023 के दोपहर 3:00 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में आकर सोने चांदी के जेवरात साफ करने के बहाने जेवरात लेकर भाग गये हैं । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 143/23 कायम कर विवेचना में लिया गया ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के कुशल मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शाह नगर उप निरीक्षक श्री घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले का खुलासा एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना को गठित टीम की सहायतार्थ जानकारी एकत्रित करने हेतु आदेशित किया गया। मामले में गठित पुलिस टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार मामले के आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु फरियादिया के घर के आस-पास व कस्बा में लगे सी सी टी वी फुटेज चेक किए गए जिसमें संदिग्ध व्यक्ति घटना कारीत करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखा। साथ ही कस्बा में लगे सीसीटीवी में उक्त संदिग्ध व्यक्ति को एक मोटरसाइकिल से घटना कारित कर घटना के बाद वहां से भागते हुए देखा गया । सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिया के संदिग्ध व्यक्ति एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के आधार पर मामले के आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर किए जाने के प्रयास किए गए । घटना के तुरंत बाद मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की संदिग्ध व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ मैहर तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मैहर पहुंचकर देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज में दिख रही मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ बातें करते हुए दिखे । पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति तुरंत मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने नाम पता बताए गए। साथ ही घटना के संबंध में कड़ाई से पूछे जाने पर तीनों लोगों ने साथ में मिलकर गहने चुराने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया तथा पूर्व में शाहनगर क्षेत्र में एक और अपराध करना स्वीकार किया। उक्त संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को हम तीनों लोग इसी मोटरसाइकिल से घटना कारित करने के उद्देश्य से आए थे घटना के समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठा रहा एवं हम लोगो ने गहने साफ करने के बहाने से फरियादिया से गहने लेकर वहाँ से भाग गये । आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका सोने के जेवरात वजनी करीब 11 ग्राम कीमती करीब 80000 रुपए और घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी19 एनसी 47150 कीमती करीब 5000 रुपए जप्त 04 नग चांदी की चूड़ियां और 2500 नगद जप्त किए और आभूषण के साफ सफाई का सामान कुल मशरूका कीमती करीब 140000 रुपए जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पवई में पेश किया जा रहा है।

*सराहनीय योगदान*-उक्त संपूर्ण कार्रवाई में गठित पुलिस टीमों में शामिल थाना प्रभारी शाह नगर उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, उप निरीक्षक संतोष मसराम, उप निरीक्षक प्रज्ञा परौहा, सहायक उप निरीक्षक भैया सिंह , प्रधान आरक्षक 289 लखनलाल प्यासी, प्रधान आरक्षक 328 कमलेश व्यास,आरक्षक 703 महेश विश्वकर्मा, आरक्षक 326 अनिल बघेल आरक्षक 521 नितेश असाटी और म.आर.719 रश्मि गौर एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।