आखिल भारतिय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के मोरानहाट शाखा के सौजन्य तथा डिब्रूगढ़ नेत्रालय के सहयोग से आगामी 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे से मोरान कल्याण आश्रम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन की जानकारी सम्मेलन की वरिष्ठ सदस्या लता तोदी अग्रवाल ने देते हुए लोगों से शिविर का लाभ उठाकर अपने नेत्र की जांच करवाने का आहवान किया है । शिविर के अधिक जानकारी के लिए 69012 74500 पर संपर्क करने का आहवान आयोजकों ने किया है ।