पन्ना।

आजादी के 75 सालो बाद भी ग्रामीणों को रास्ते का इंतजार।

कच्चे रास्ते को तोड़कर दबंगों ने खेत में किया तब्दील।

पवई तहसील अंतर्गत ग्राम कोठी का मामला।

कलेक्टर को आवेदन सौंपकर ग्रामीणों ने की रोड की मांग।

एंकर

पन्ना जिले के पवई तहसील अंतर्गत ग्राम कोठी में ग्रामीणों के आवागवन वाले कच्चे मार्ग को तोड़कर दबंगों के द्वारा खेत में मिला लेने की वजह से गांव में रहने वाले लोग हर दिन आवागमन के लिए परेशान हो रहे हैं स्थिति यह है कि यहां कोई भी चार पहिया वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता है वही पैदल और बाइक से निकलने वाले लोगों को खेतों के सिंगल रास्ते से जाना पड़ता है।

बीओ

 ग्रामीणों ने बताया कि कभी कोई बीमार या विवाद की स्थिति में हंड्रेड डायल या एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती हैं ऐसी परिस्थिति में गर्भवती महिलाओं को खाट में लेटा कर कंधे में उठाकर के रोड तक ले जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी बीमार व्यक्तियों की रास्ते में ही मौत हो जाती है ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन सोपकर रोड की मांग की है। वहीं ग्रामवासी ने और क्या कहा आप भी सुने।