लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 20वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विशेष संदर्भ में प्राकृतिक आपदाओं और प्रबंधन की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में सीएम संगमा सहित कई नेता करेंगे शिरकत
सम्मेलन में प्रतिनिधि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र को शेष भारत के बराबर लाने के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विषय पर भी चर्चा करेंगे। सम्मेलन में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरेड के. संगमा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मेघालय विधानसभा अध्यक्ष थामस ए. संगमा और अरुणाचल विधानसभा अध्यक्ष पसंग डी. सोना भी शिरकत करेंगे।
असम विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे ओम बिरला
सम्मेलन में सांसद, मेघालय के विधायक और अन्य सम्मानीय लोग सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन का समापन 30 जुलाई को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान के समापन भाषण के साथ होगा। रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुवाहाटी में असम विधानसभा के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे।