सैमसंग ने हाल ही में अपने नए टैब Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्च किया है। इसके लॉन्च के कुछ समय बाद ही कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए टैब S8 की कीमतों में हजारों रुपये की कटौती की है। बता दें कि जिस वेरिएंट की कीमत कम की गई है वह Galaxy Tab S8 का 128GB वाई-फाई वेरिएंट वेरिएंट है।
सैमसंग ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी लेटेस्ट प्रीमियम एंड्रॉइड टैबलेट सीरीज - गैलेक्सी टैब S9 को लॉन्च किया है। नए टैबलेट के लॉन्च के बाद कंपनी ने पिछले साल के Samsung Galaxy Tab S8 की कीमत में कटौती कर दी है।
Galaxy Tab S8 के 128GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत कम कर दी है। टैबलेट की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती हुई है और नई कीमत सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई गई है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 की नई कीमत
सैमसंग ने Samsung Galaxy Tab S8 का 128GB वाई-फाई वेरिएंट 58,999 रुपये में लॉन्च किया है। एंड्रॉइड टैबलेट को अब 50,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टैबलेट ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड रंग विकल्पों में आता है।
मिलेंगे ये ऑफर्स
इसके साथ ही Samsung Galaxy Tab S8 खरीदने वालों को सैमसंग कुछ ऑफर्स भी दे रहा है। ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 6,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आपके पास 4,226 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प है। कंपनी सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% कैशबैक भी दे रही है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में 2560x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का WQXGA डिस्प्ले है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। एंड्रॉइड टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और 6MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में 8000mAh की बैटरी है।
बता दें कि सैमसंग ने भारत में नई गैलेक्सी टैब S9 सीरीज लॉन्च की। सीरीज में तीन टैबलेट - गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S9+ और गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा शामिल हैं। एंड्रॉइड टैबलेट की कीमत 85,999 रुपये से शुरू होती है और ये देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।