जयपुर, राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव में उतरने का औपचारिक एलान कर दिया है, वहीं भाजपा भी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के मैदान में उतरने की तैयारी में है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इस बीच भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा कल चुनावी राज्य राजस्थान में जयपुर का दौरा करेंगे। वह कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, यह एक दिन तक चलने वाली बैठक होगी।
राज्य में चल रही अंदरूनी कलह
आगामी विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे है लेकिन यहां लंबे समय से कांग्रेस की जिला कांग्रेस कमेटियां भंग हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद के कारण जिला कांग्रेस कमेटियों का गठन नहीं हो पा रहा है।
कांग्रेस कर रही तैयारियां
चुनावी तैयारियों के बीच अब कांग्रेस ने संगठनात्मक नियुक्तियों से पहले विधानसभा चुनाव से जुड़ी कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव से जुड़ी आधा दर्जन कमेटियों के गठन को लेकर कांग्रेस ने प्रक्रिया तेज कर दी है। अगले कुछ दिनों में चुनाव अभियान समिति, छानबीन समिति, चुनाव घोषणा पत्र समिति, प्रचार-प्रसार अभियान कमेटी, इंटरनेट मीडिया कमेटी और नेताओं के दौरों से जुड़ी कमेटी गठित होगी।