कोटा

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

फ़रीद खान

भाई के नाते बहनों के हर सुख-दुख में भागीदार : बिरला  

कोरोना पीड़ित परिवार की बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन

कोटा।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। यह लगातार चौथा वर्ष था जब बिरला ने अपने भाई और पिता को खो चुकीं इन बहन और बेटियों से राखी बंधवाई। हर वर्ष की भांति जब भाई ने बुलावा भेजा तो बहन ने भी इस पवित्र रिश्ते का मान रखा और भाई की कलाई पर राखी बांधने जरूर आई। स्नेह और विश्वास का ऐसा भाव कि भाई को राखी बांधते वक्त कुछ बहनें भावुक हो उठी तो बिरला ने उन्हें ढांढस बंधाया। बिरला ने उनकी समस्याएं भी सुनी और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान वीरांगना मधुबाला मीणा ने भी स्पीकर बिरला को राखी बांधी।   महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्पीकर बिरला को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आईं कार्यकर्ता सुबह से ही लोक सभा कैंप कार्यालय में एकत्रित हुईं। सभी ने राखी बांधकर उनके स्वस्थ जीवन तथा दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। स्पीकर बिरला ने कहा कि ये बहनें मेरा परिवार है, हमने कोरोना की त्रासदी को करीब से देखा है, इसे भुलाया नहीं जा सकता है। रक्षाबंधन के पर्व पर उन्हें परिवार की कमी महसूस न हो, इसलिए मेरा दायित्व है कि हमेशा बहनों के सुख दुख में भागीदार बन सकूं।