Anju Pakistan News: पति और बच्चों को छोड़कर भारत से Pakistan गई Anju के पति अब दुखी हो गए हैं. अंजु के पति अरविंद का कहना है कि अंजु ने अब पाकिस्तान में निकाह कर लिया है. लिहाजा अरविंद ने अब मोदी सरकार से मांग की है कि अंजु के पासपोर्ट और वीज़ा की गहन जांच होनी चाहिए और उन दोनों को तुरंत रद्द कर देना चाहिए.
Anju Pakistan News: Anju के Pakistan जाने से दुखी हुआ पति, Modi Government से फौरन की ये बड़ी मांग
