पन्ना।

विकलांग के कब्जे की झुग्गी झोपड़ी गिराने से तपती धूप में खुले में रहने को मजबूर महिला।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर लगाई मदद की गुहार।

एंकर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज अपने कब्जे की जमीन में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाली महिला ने अवैधानिक तरीके से झोपड़ी गिराए जाने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है।

बीओ

दिए गए आवेदन में बताया गया है कि पीड़ित महिला प्रभा देवी पति कल्याण यादव जो कि विकलांग हैं जिसकी मांझा बेरियल लालिया के पास कब्जे की जमीन है जिसमें वह करीब 25 से 30 वर्षों से रह कर अपना गुजर-बसर कर रही है लेकिन अभी तक दिनांक 25 जुलाई को अवध दुबे द्वारा जेसीबी मशीन से अवैधानिक तरीके से उसका मकान गिरा दिया जिससे उसकी गृहस्ती का सामान भी नष्ट हो गया और उसको लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ महिला का कहना है कि पति द्वारा मना करने पर उक्त के द्वारा गाली-गलौज भी की गई और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़ित महिला ने मांग की है कि मामले की जांच करा कर जो उसका नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करवाई जाए।