पन्ना।

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के विरोध में एनएसयूआई ने किया धरना प्रदर्शन

कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र घुमाने की घोर निंदा

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आकाश जाटव के नेतृत्व में 27 जुलाई 2023 को जिला मुख्यालय पन्ना के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन कर मणिपुर में हुई हिंसा और महिलाओं एवं कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध किया गया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आकाश जाटव ने कहा कि जिस प्रकार मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया है कारगिल योद्धा की पत्नी को भी निर्वस्त्र घुमाया गया है इससे पूरा देश शर्मसार है, कारगिल युद्ध ने कहा है कि मैंने जान दांव पर लगाकर देश की रक्षा की पर अपने ही देश में अपनी पत्नी की इज्जत को नहीं बचा सका इसके बाद भी गृहमंत्री और प्रधानमंत्री मणिपुर मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करवा रहे हैं, आकाश जाटव ने अभी कहा कि यदि शीघ्र ही महिलाओं से दरिंदगी करने वालों पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो देशभर में धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा,