पन्ना।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मजदूरी का पैसा मांगने पर दी जा रही जान से मारने की धमकी।
मजदूरो ने एसपी कार्यालय में आवेदन सौंप कर लगाई मदद की गुहार।
एंकर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पर पिस्तौल दिखाकर डराने धमकाने वाले बोरिंग मशीन संचालक के खिलाफ शिकायती आवेदन पत्र सौंपकर मजदूरी वापस दिलाए जाने की मांग की है।
बीओ
दिए गए आवेदन के माध्यम से मजदूरों ने बताया कि रौनक बोरवेल्स के संचालक कल्लू सिंह के द्वारा पांच मजदूरों को अपनी विभिन्न गाड़ियों पर लगाकर बांदा उत्तर प्रदेश में 5 महीने काम करवाया था सभी की मजदूरी करीब 3 लाख रुपये हो रही है जब मजदूरों के द्वारा बोरवेल संचालक से अपनी मजदूरी मांगी गई तो उसके द्वारा पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया गया किसी तरह मजदूर अपनी जान बचाकर भागे मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक के नाम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अपनी मजदूरी का पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है वही इस संबध में क्या कहा ये आप भी सुने।