पन्ना।
प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पन्ना कलेक्टर को दिया ज्ञापन
स्व सहायता समूह की भोजन एवं नाश्ता की दर बढ़ाने के लिए कई बार ज्ञापन दिया गया है पर हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं हुआ
अंतत: 1 अगस्त 2023 से जिले के समस्त स्व सहायता समूह आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में भोजन एवं नाश्ता बनाना बंद कर देंगे
आज दिनांक को प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह कि सैकड़ों महिलाओं द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में कहा गया कि प्राथमिक शाला में प्रति छात्र भोजन पकाने की लागत ₹5.45 पैसे की जगह ₹10 दिया जाए और माध्यमिक स्कूल में ₹8.17 पैसे की जहां ₹15 दर दिया जाए एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में खाना पकाने वाले रसोइयों का मानदेय कम से कम ₹6000 किया जाए जो अभी तक केवल ₹2000 मिलता है
एवं आगे बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शालाओं में खाद्यान्न एवं राशि विगत 3 माह से प्राप्त ही नहीं हुई है इस कारण भोजन संचालन व्यवस्था बाधित हो रही है एवं अन्य विभिन्न मांगों को लेकर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय को ज्ञापन दिया गया एवं ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 1 अगस्त से मध्य प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ियों एवं स्कूलों मैं भोजन नाश्ता किचन बंद कर अनिश्चित काल हड़ताल पर रहेंगे