नई दिल्ली, मणिपुर मामले पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर मामले की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, लेकिन इस पर हमारे देश में चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद में कहा
मैं इससे ज्यादा क्या कह सकती हूं कि मणिपुर की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, लेकिन हमारे देश में नहीं...यह शर्म की बात है।