पन्ना।
चलती बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने से तेज रफ्तार बाइक हुई अनियंत्रित।
27 वर्षीय युवक हुआ गंभीर रूप से घायल।
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर।
एंकर
गुनौर पेट्रोल पंप के पास अचानक चलती बाईक के सामने कुत्ता आ जाने की वजह से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई जिसमें सवार 27 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे आसपास के लोगों ने आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है।
बीओ
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रज्जन चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी बिलघाड़ी जो गुनौर से वापस अपने घर आ रहा था तभी पेट्रोल पंप के पास अचानक चलती बाइक के सामने कुत्ता आ जाने की वजह से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बीच सड़क में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर पहुंचाया और परिजनों को इसकी जानकारी दी वही इस संबंध में घायल की मां ने मीडिया के समक्ष क्या कहा ये आप भी सुने।