विद्युत मंडल के पास बने मकान के ऊपर से गई हाईटेंशन लाइन में 4 साल का बच्चा झुलस कर हुआ घायल
देवेंद्रनगर विद्युत मंडल के पास बने मकान के ऊपर से 11000 केवी की लाइन घर के ऊपर से गुजरी हुई है जिस पर 4 साल का बच्चा छत पर खेलने गया और हाई टेंशन लाइन की गिरफ्त में आने से झुलस गया साथ ही साथ घर के सदस्य भी बच्चों को बचाने दौड़े तब तक मैं लाइन बंद हो चुकी सिर्फ बच्चा भर झुलस पाया लेकिन क्या विद्युत मंडल या शासन की व्यवस्था नहीं बनती ऐसा हादसा दोबारा न हो इस और ठोस कदम उठाने की जरूरत है पहले इन लाइनों को बड़े पोल लगाकर ऊपर उठाया जा सके माना यह लाइन वहां से हटाया नहीं जा सकती लेकिन ऊपर तू की जा सकती अगर कहीं बारिश हो रही होती तो क्या यह पूरा परिवार जलकर खाक हो जाता है इस ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है ऐसी घटना फिर कभी किसी के साथ ना हो सुनने में यह आया है कि इस कालोनी में कई बार कई लोगो को करंट लग चुका है लेकिन किसी प्रकार का एहतियात के तौर पर आज तक ठोस कदम नहीं उठाया गया