UP News: मॉनसून के चलते उत्तर भारत में ज़बरदस्त बारिश हो रही है. खासकर पहाड़ी राज्यों में तो भारी बारिश के चलते जानमाल का ज्यादा ही नुकसान हुआ है. वहीं पिछले कुछ दिनों में Uttar Pradesh में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसका असर अब दिखने लगा है. Bijnaur जिले के कई गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं. इसी बीच नजीबाबाद से Haridwar जा रही UP Roadways की एक बस कोटावाली नदी में फंस गई. जिसकी तस्वीरें हर जगह वायरल हो रही हैं. इस बस में 40 यात्री सवार थे. नदी में बस फंसने के बाद चीख-पुकार मच गई. पानी के तेज बहाव के चलते प्रशासन को बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई.