ग्राम पंचायत सरपंच द्वारकेन्द्र बाग़री सहित ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा
देवेंद्रनगर देवेंद्रनगर तहशील के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवारी में लगातार समाचार पत्र की सुर्खियों में चल रहा खाद्यान्न न मिलने का मामला जिसमे ग्राम पंचायत फुलवारी की सरपंच प्रीति बागरी भी ग्रामीणों के साथ है उनके द्वारा सेल्समैन धर्मेंद्र द्विवेदी की कार्यशैली में प्रश्न चिन्ह लागते हुए ग्रामीणों के साथ एक पंचनामा के माध्यम से लगातार तीन माह वा 6 माह से ग्रामीणों को खाद्यान्न नही मिल रहा उसकी पुष्टि की ।गौरतलब है कि सेल्समैन द्विवेदी के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा देवेंद्रनगर तहशीलदार को लिखित ज्ञापन भी सौपा एवम थाना प्रभारी को भी शिकयत की गई लेकिन सेल्समैन की कार्यशैली में कोई बदलाव नही आया सोशल मिडिया में उचित मूल्य की दुकान का बंद का वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा वायरल किया गया लेकिन आज तक ना ही जिला प्रशासन और ना ही तहशीलदार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की गई जिससे ग्रामीणों में रोष उत्पन्न है अब देखना है कि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारकेन्द्र बाग़री द्वारा वा सरपंच प्रीति बागरी द्वारा दिये गए पंचनामा में क्या कार्यवाही होती है?