पन्ना।

वार्ड 1 में 11000 KV हाईटेंशन तार की चपेट में आया 4 वर्षीय मासूम।

हालत नाजुक प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रीवा रेफर।

एंकर

देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 में 1100 KV हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम बुरी तरह झुलस गया हैं। जिसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेंद्रनगर में भर्ती करवाया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक होने की वजह से आज 21 जुलाई को रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

बीओ

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 1 निवासी रवि कुमार दहायत का 4 वर्षीय बालक 1100 KV हाई टेंसन तार की चपेट में आ गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालत में सुधार न होने की वजह से मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया। वहीं परिजनों का कहना है कि वार्ड नम्बर 01 में विद्युत विभाग को 11000 KV हाईटेंशन तार को ऊपर करने व हटाने का कई वार आवेदन दिया गया है लेकिन विद्युत विभाग की उदासीनता व लापरवाही के चलते एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया।