वैवाहिक वर्षगाँठ पर दंपति ने पौधे वितरित कर किया वृक्षारोपण

समाज सेवी एवं एडवोकेट दिवाकर जैन एवम उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका सुमन अग्रवाल ने अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अपनी शादी से शुरू की परंपरा को लगातार आगे बढ़ाते हुए पौधों का वितरण किया और वृक्षारोपण भी किया। अपनी शादी से इस नेक कार्य की शुरुवात की थी और यही सोच रखी थी कि फ़िज़ूल खर्च से अच्छा है कि पर्यावरण का संरक्षण किया जाए और जितना हो सके सभी को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

आज भी स्वयं ने भी पौधे लगाए और पौधे वितरित भी किये, और उन्ही को दिए जो पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर सके।। सभी से अनुरोध भी किया कि किसी के भी घर पर जब भी कोई खास दिन हो, वो कम से कम एक पौधा उस दिन लगाए और कम से कम एक पौधा किसी को लगाने के लिए भी देवे, जिस से धरती की हरियाली वापस लौटे और पर्यावरण भी सही रहे।

दंपति ने ये अपने विचार भी रखे कि बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स, और हाईवे बनाने वाले सभी कम्पनीज एवम व्यक्तियों को भी सरकार द्वारा पाबंद किया जाए कि वो सजावटी पौधे लगाकर खानापूर्ति न करे, बल्कि जितना ज़्यादा हो सके उतना बड़े पेड़ , छायादार पेड़ लगाए। सरकार को इस और जरूर ध्यान देना चाहिए।