पन्ना।
आदिवासी सरपंच ने अनावश्यक प्रताड़ना से परेशान होकर कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार।
20 हजार रुपये का लालच देकर ठेके पर मांगी जा रही सरपंची।
एंकर
ग्राम पंचायत पड़रिया कला तहसील पवई की आदिवासी सरपंच ने अनावश्यक प्रताड़ना से परेशान होकर कलेक्टर के नाम एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट में सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
बीओ
गांव की सरपंच सुम्मा बाई आदिवासी ने बताया कि वह ग्राम पंचायत पड़रिया कला तहसील पवई में वर्तमान में सरपंच पद पर पदस्थ है गांव का ही कमलेश पाण्डेय द्वारा उसे धमकियां एवं लालच दिया जा रहा है कि तुम 20 हजार रुपये प्रति माह लेती जाओ और सरपंच का सारा कार्यभार मैं स्वयं करूंगा। इतना ही नही ग्राम पंचायत का कार्य भी नहीं करने दिया जा रहा है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है महिला सरपंच ने मांग की है कि अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जाए ताकि गांव में सुचारू रूप से विकास कार्य संपन्न कराई जा सके इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला सरपंच ने मीडिया के समक्ष क्या कहा कि आप भी सुने।