इस कार में अन्य बदलाव के रूप में मैनुअल पेट्रोल के वेरिएंट में चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री के साथ आती है। 1.2 रेवोट्रॉन पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं XE वेरिएंट अब रियर पावर विंडो और फॉलो मी होम लैंप के साथ रिमोट कीलेस एंट्री के साथ आएगा। टाटा मोटर्स एक्सेसरीज कैटलॉग से बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम को बढ़ा सकते हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल कम करने वाले कंपनी में से एक है आपको बता दें टाटा मोटर्स ने आज अल्टरोज लाइन अप में अपने दो वेरिएंट XM और XM (S) के लॉन्च की घोषणा की है।
अल्ट्रोज XM और XM(S) वेरिएंट कीमत
जिनकी कीमत 6.90 लाख रुपये और 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आपको बता दें, XM (S) में इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई दमदार फीचर्स होंगे। ये कई शानदार फीचर्स वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। इसमें कई एडवांस फीचर्स भी आते हैं। ये वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर रेवोट्रॉन (Revotron) पेट्रोल इंजन में आएगा।
अल्ट्रोज XM और XM(S) वेरिएंट की खासियत
अल्ट्रोज XM वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, R16 फुल व्हील कवर और प्रीमियम दिखने वाला डैशबोर्ड जैसे हाई एंड फीचर्स है। वहीं XM (S) में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है। आपको बता दें ग्राहक अपने पसंद के अनुसार टाटा मोटर्स एक्सेसरीज कैटलॉग से बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम को बढ़ा सकते हैं।
दूसरे वेरिएंट्स में क्या बदलाव ?
इस कार में अन्य बदलाव के रूप में मैनुअल पेट्रोल के वेरिएंट में चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री के साथ आती है। 1.2 रेवोट्रॉन पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं XE वेरिएंट अब रियर पावर विंडो और फॉलो मी होम लैंप के साथ रिमोट कीलेस एंट्री के साथ आएगा। इसमें XM+/ XM+S रिवर्स कैमरा, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, टॉप-एंड डैशबोर्ड लुक , ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, R16 हाइपर स्टाइल व्हील्स और रियर डिफॉगर होगा।