पन्ना।

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने की वजह से कक्षा 10 वीं का छात्र हुआ घायल।

स्कूल से वापस छात्रावास आते समय हुआ हादसा।

एंकर

अजयगढ़ बाईपास रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो जाने की वजह से कक्षा दसवीं के दछात्र के घायल होने का मामला सामने आया है जिसे आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।

बीओ

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यस प्रजापति उम्र 16 वर्ष निवासी अनुसूचित जनजाति छात्रावास पन्ना जो स्कूल से वापस अपनी बाइक से छात्रावास आ रहा था तभी आरटीओ ऑफिस के सामने उसकी तेज रफ्तार बाइक अचानकर अनियंत्रित हो गई और वह बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गया किसी तरह आसपास के लोगों ने उसे चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया घटना में छात्र के मुंह में जुटे हैं जिसका उपचार जारी है