नगर अमानगंज में ट्राफिक की समस्या दिनप्रतिदिन बडी चुनौती बन रही है। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए प्रशासनिक समितियों का निर्णय कागजों तक ही सीमित है। पुराने बस स्टैंड के नाम से लोग जिस जगह को जानते है उसमे गांधी चौराहे की हालत बड़ी ही नाजुक है यहां से गुजरते jk सीमेंट के बड़े ट्रकों की लगातार धमाचोकड़ी हो या अन्य और भी बड़े ओभर लोड बाहनो की आबाजाही जाम की स्थिति यह हो जाती है कि दो पहिया वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। बड़े बहनों को कब इंट्री हो कितने बजे से हो हर जगह प्रावधान है पर यहां नही सायद आपको याद हो कुछ समय पहले एक युबक की दर्द नाक मोत ट्रक के नीचे आने से हो गई थी लेकिन फिर भी पुरानी स्थिति लंबे समय से बनी हुई है नगर के मुख्य मार्ग की चौडाई बढाने के लिए नगर परिषद  स्थानीय प्रशासन के पास कोई योजना नही है बल्कि मार्ग स्थित जो फुटपाथ पूर्व के बने हुए है उनका अस्तित्व भी लगभग समाप्त हो गया है। फुटपाथ को सुरक्षित नही किये जाने की वजह से अतिक्रमाणकारियों का अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है दुकानदारो द्वारा वह दुकान खोलने के साथ फुटपाथ पर अपना सामान रख दिया जाता है जो कि दिनभर रखा रहता है। इसके चलते जहां पैदल एवं साइकिल से चलने वाले लोगो के लिए जगह नही बचती वहीं बडे वाहनों को जगह देने के लिए दो पहिया वाहन चालको के पास भी फुटपाथ नही होने की वजह से जगह नही रह जाती ऐसी स्थिति में बडे वाहनों से दो पहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा हमेशा बना रहता हेै।
लंबे समय से अतिक्रमण को हटाने को लेकर स्थानीय प्रशासन पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की गई है। अभियान लंबे समय से बंद होने की वजह से हाथ ठेला गुमटियों तथा अन्य रूप में अस्थाई अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि ट्राफिक व्यवस्था के लिए सबसे बडी परेशानी बना हुआ है। जबकि कुछ मार्गो पर बड़े बहनों को गुजरने के लिए बायपास भी बना हुआ है आखिर अमानगंज में कब होगी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था समय के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहन लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाना बेहद ही जरूरी है जिससे ट्राफिक व्यवस्था को कन्ट्रोल किया जा सकता है ओर अब jk कम्पनी के ट्रकों द्वार गायो की दुर्घटना में अकाल मौत  की घटना सामने आ गई देखना होगा कि नगर परिषद इस जाम की चुनोती या यूं कहें इन आकस्मिक मोत जेसी घटनाओ पर रोक के लिए क्या एक्शन लेती है