वाशिंगटन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल दंगा मामले में गिरफ्तारी की आशंका जताई है। मंगलवार को उन्होंने ट्रुथ इंटरनेट एप पर किए पोस्ट में कहा कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को चुनौती देने के व कैपिटल हिल हिंसा मामले की संघीय जांच में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ट्रंप ने पत्र में क्या कुछ लिखा?
ट्रंप ने कहा कि कैपिटल हिल मामले की जांच कर रहे स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ की ओर से रविवार को भेजे पत्र में कहा गया है कि मैं ग्रैंड ज्यूरी जांच के निशाने पर हूं। ऐसा पत्र अभियोग चलाने से पहले भेजा जाता है।
उन्होंने कहा कि पत्र से साफ है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी को प्रभावित करने के लिए आपराधिक मामला चलाया जा सकता है। इसका मतलब मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है। मिशिगन एटार्नी जनरल डाना नसेल ने मंगलवार को 16 ट्रंप समर्थकों पर आपराधिक मुकदमा चलाने का एलान किया।
जब ट्रंप के समर्थकों ने बोला था धावा
मालूम हो कि 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हारने के बाद उनके समर्थकों ने धांधली का आरोप लगाकर फिर से मतगणना की मांग करते हुए 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद परिसर पर धावा बोल दिया था।
बुलहार्न बजाकर कैपिटल हिल दंगाइयों को उकसाने में महिला दोषी
अमेरिकी संसद परिसर दंगा मामले में पेंसिलवेनिया की एक महिला को बुलहार्न का प्रयोग कर दंगाइयों को निर्देशित करने के आरोप में दोषी पाया गया है। छह जनवरी, 2021 को हुई इस हिंसा को यूएस कैपिटल हिल दंगा के रूप में जाना जाता है।
अमेरिकी जिला जज रायस लैंबर्थ ने अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए सभी नौ आरोपों में राचेल मैरी पावेल को दोषी पाया। मामले में सजा का एलान 17 अक्टूबर को किया जाएगा।