नई दिल्ली, पीएम मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हुई। इस बैठक में 39 दलों ने भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने मीटिंग में NDA का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि N फॉर न्यू इंडिया (New India), D फॉर विकसित राष्ट्र (Developed Nation) और A फॉर लोगों की आकांक्षा (Aspiration of people) है।
'पीएम मोदी के विजन के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी जनसेना'
वहीं, जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने भी इस बैठक में शिरकत की। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि ये मीटिंग बहुत अच्छी थी और हमने आत्मनिर्भर भारत, स्किल इंडिया पर चर्चा की और हमारी पार्टी तरफ से मैंने पीएम मोदी से वादा किया है कि हम उनके विजन के साथ खड़े होंगे और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
भाजपा की बुलाई बैठक में पारित प्रस्ताव में राजग सहयोगियों ने चुनाव में विजयी होने और भारी बहुमत से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में अपनी सरकार बनाने का विश्वास जताया। प्रस्ताव में कहा गया है, ''प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में राजग की बैठक हुई। इसमें राजग के कुल 39 गठबंधन दलों ने हिस्सा लिया।''