पन्ना।

शिकायत की जांच करने पर पटवारी द्वारा कथित तौर पर मांगी जा रही रिश्वत।

पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंप लगाई मदद की गुहार।

एंकर

कलेक्ट्रेट कार्यालय मैं आज ग्राम पटनाकला के ग्रामीणों ने शिकायत की जांच किए जाने पर पटवारी द्वारा कथित तौर पर 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगने एवं ना देने पर पंचनामा में बाद में अतिरिक्त लाइनें जोड़े जाने की जांच एवं कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र सौंपा।

बीओ

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ही कुछ लोगों के द्वारा सीसी रोड में अतिक्रमण कर सीडी व चबूतरा बना लिया गया है जिस कारण उन्हें आवागवन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई से ग्रामीणों द्वारा की गई थी जिसके बाद पटवारी उमेश सिंह को उक्त शिकायती आवेदन की जांच हेतु मौके पर भेजा गया था पटवारी द्वारा पंचनामा मे पहले तो सही लेख किया गया कि सीसी रोड में मकानों के दरवाजो के सामने सीढ़ियां व चबूतरा बनाया गया है और ग्रामीणों के पंचनामा में हस्ताक्षर भी करवाए गए लेकिन पटवारी द्वारा उनसे कथिततौर पर उनसे 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई पैसे नहीं देने पर नाराज होकर पटवारी जी चले गए और अपने कार्यालय में जाकर उक्त पंचनामा में बाद में लेख कर दिया कि सीसी रोड पर रास्ता सुचारू रूप से प्रचलन में है ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।