नई दिल्ली। विपक्षी दल जहां बेंगलुरु में जुटे हैं और वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक आज नई दिल्ली में होने जा रही है। भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कुल 38 दल शामिल होंगे। यह संख्या बेंगलुरु में कांग्रेस की अगुवाई में हो रही विपक्ष दलों की बैठक (opposition meeting) में शामिल होने वाले दलों 26, से अधिक है।

पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा, ये सब भ्रष्टाचारी हैं जो वहां जुटे हैं। जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उस बैठक में शामिल होने का उतना बड़ा पात्र। ये सभी परिवारवाद के कट्टर समर्थक हैं।

पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं: उपेन्द्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, ‘हम एनडीए में शामिल हो गए हैं। पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है, हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 2024 में सरकार बनाएंगे।’