अहमदाबाद, गुजरात से राज्‍यसभा की तीनों सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर दूसरी बार गुजरात से चुने गये। वहीं, बाबूभाई देसाई एवं केसरीदेव सिंह पहली बार राज्‍यसभा के लिए चुने गये हैं।

कांग्रेस ने नहीं उतारा अपना उम्मीदवार

गुजरात विधानसभा के लिए 2022 में हुए चुनाव में 182 सीट में से 156 पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई, जबकि कांग्रेस 17 सीट पर सिमट गई थी। राज्‍यसभा की 3 सीट के चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष दोशी ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया था कि इस चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्‍याशी नहीं उतारेगी।

भाजपा ने जयशंकर को बनाया दूसरी बार प्रत्याशी

भाजपा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को दूसरी बार प्रत्‍याशी बनाया जबकि दो अन्‍य सीट के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक बाबूभाई देसाई व वांकानेर के पूर्व राजपरिवार के सदस्‍य केसरीदेवसिंह झाला को मौका दिया।

विधानसभा सचिवालय ने निर्विरोध निर्वाचित किया घोषित

सोमवार को विधानसभा सचिवालय के उपसचिव एवं निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा की तीनों उम्‍मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। राज्‍यसभा के चुनाव 24 जुलाई को होने वाले थे लेकिन 3 सीट के लिए तीन ही उम्‍मीदवार होने से इनका निर्वाचन बिना किसी चुनाव के हो गया।

11 सीट में से 3 पर कांग्रेस का कब्‍जा

गुजराज से राज्‍यसभा की 11 सीट में से फिलहाल 3 पर कांग्रेस का कब्‍जा है इनमें से 2, वरिष्‍ठ वकील डॉ अमी याज्निक व पूर्व मंत्री नारण राठवा का कार्यकाल अप्रेल 2024 में पूर्ण होगा, जबकि गुजरात कांग्रेस अध्‍यक्ष शक्तिसिंह गोहिल का कार्यकाल जून 2026 तक है।

11 सीट पर भाजपा कर सकती है कब्जा

गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव तक राज्‍यसभा की सभी 11 सीट पर भाजपा का कब्‍जा होने की संभावना है। गौरतलब है कि गत 2 लोकसभा चुनाव में लोकसभा की सभी 26 सीट भी भाजपा के खाते में है।