बेंगलुरु, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की दूसरी बैठक बेंगलुरु में होनी है। इसी बीच, विपक्ष को लेकर जेडीएस ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। संयुक्त विपक्ष की बैठक पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना है।
महागठबंधन में शामिल होने पर क्या बोले जेडीएस?
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हमें विपक्षी दल ने कभी अपना नहीं माना है। इसलिए, जेडीएस का किसी भी महागठबंधन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है।
जेडीएस नेता ने कहा कि एनडीए ने हमारी पार्टी को किसी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हम उस मोर्चे पर देखेंगे।
कांग्रेस ने जेडीएस पर साधा निशाना
वहीं, कर्नाटक के कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने एचडी कुमारस्वामी और उनकी पार्टी जेडीएस पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम जानते हैं कि जेडीएस के लिए धर्मनिरपेक्ष राजनीति एक ऐसी चीज है, जिस पर वे वास्तव में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने पहले भी भाजपा के साथ गठबंधन किया है।
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा
यह कोई नई बात नहीं है। मुझे लगता है कि जनता दल (सेक्युलर) का टैग हटना चाहिए। उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे। उनके पास कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। उनके लिए केवल सत्ता मायने रखती है। मुझे लगता है कि इसका कर्नाटक में जेडीएस पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। यह कर्नाटक में जेडीएस का अंत होगा।