पन्ना।

बीमा करवाने के नाम पर बेवा के साथ 50 हजार की ठगी।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।

एंकर 

पन्ना जिले में बीमा करवाने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रही हैं हालांकि समय-समय पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा फर्जी तरीके से बीमा करवाने के नाम पर ठगी करने वाले मामलों का खुलासा किया गया लेकिन फिर एक ताजा मामला सामने आया है जहां एक बेबा महिला से बीमा करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी की गई।

बीओ

हम आपको बतादें कि पीड़ित बेबा महिला उर्मिला पाल पति स्वर्गीय चंद्र प्रकाश पाल उम्र 40 वर्ष निवासी नारंगी बाग वार्ड क्रमांक 27 ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र सौंपकर बताया कि नंदलाल पाल नामक युवक के द्वारा उसे बीमा करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये लिए और 3 साल बाद 70 हजार रुपये ब्याज सहित मिलने की बात कही लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी उसे पैसे नहीं मिले पीड़ित बेबा महिला ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसने किसी तरह पैसे दिए थे जिस कारण अब उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पीड़ित बेबा महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंप मदद की गुहार लगाई है।