जिला शिक्षा अधिकारी मित्रा ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे आरपी क्रमांक-2 हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे तो यहां शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप मिलीं। 800 में से सिर्फ 4 बच्चे स्कूल पहुंचे थे। इन चारों को एक कमरे बैठाकर शिक्षिका अंजना खरे क्लास ले रही थी। जबकि, आधा दर्जन से अधिक शिक्षिकाएं दूसरे कमरे में गए मार रहीं थी स्कूल के अधिकांश कमरों में

ताला लटकता मिला। प्राचार्य ने निर्देशित किया कि शिक्षक बच्चों को संचालन कराएं। 9वीं के बच्चों के

सफाई दी कि आज सिर्फ चार बच्चे फोन लगाकर स्कल बलाएं और लिए एक से 31 जुलाई तक

पन्ना दिन गुरुवार, समय 11.30 बजे स्कूल आरपी क्रमांक दो जिला शिक्षा अधिकारी कक्षा 9वीं से 12वीं तक चलने वाली इस स्कूल में पहुंचे तो बाहर सन्नाटा था। अंदर क्लास रूम में महज 4 बच्चे मिले, जबकि रजिस्टर में 800 से दर्ज थे। बगल के कमरे में आधा दर्जन से अधिक शिक्षिकाएं गप लड़ाते मिलीं। यह अव्यवस्था देख डीईओ सूर्यभूषण मिश्रा ने उनको फटकार लगाई और व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा।

बच्चों के नहीं आने से ब्रिजकोर्स भी संचालित नहीं हो रहा। डीईओ मिश्रा

स्कूल में 26 शिक्षक, कई बिना सूचना के गायब

स्कूल में 28 शिक्षक पदस्थ हैं। इनमें शेरा सिंह बगैर स्वीकृत अवकाश के 10 जुलाई र से अनुपस्थित थे। लिपिक आशीष वाजपेयी भी अनुपस्थित रहे अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है।

95 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने का लक्ष्य सभी स्कूल पाचार्यों को दिया।