नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को मसालों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो लोग बढ़ती कीमतों से परेशान हैं उन्हें उनके (पीएम मोदी) बयानों की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें (पीएम मोदी) अपने कर्तव्यों को पूरा करने की जरूरत है।
खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने जनवरी में मसालों की कीमतों की तुलना जुलाई की कीमतों से की। उन्होंने कीमतों को दिखाते हुए ट्विटर पर एक चार्ट शेयर किया। इसे शेयर करते हुए खरगे ने कहा
अच्छे दिन, अमृत काल, कर्त्यव्य काल ...हर कुछ दिनों में बस मार्केटिंग के लिए नैरेटिव का नाम बदला जाता है। कभी काम नहीं बदलता! काम वही- जानलेवा महंगाई लागू कर, “लूट काल” में जनता की बचत पर डाका डालने की रोजाना चाल।
खरगे का पीएम मोदी पर कटाक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी महंगाई से जूझ रही जनता को आपके 'वक्तव्य' की नहीं 'कर्त्यव्य' निभाने की ज़रुरत है। साथ ही कांग्रेस ने सब्जियों और अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर केंद्र की आलोचना की है और इस मुद्दे के समाधान के लिए उनकी सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।