पन्ना।
प्रवेश शुक्ला के परिवार के समर्थन में उतरा सर्व ब्राह्मण समाज
बुलडोजर कार्यवाई का किया विरोध, गिराए गए मकान को पुनः बनवाने की मांग
पन्ना। सीधी पेशाब कांड से लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। लेकिन आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर में हुई बुलडोजर कार्यवाई के खिलाफ सर्व ब्राम्हण समाज मैदान में उतर आया है। संगठन का कहना है कि प्रवेश शुक्ला ने जो किया है उसका दंड उसे मिलना चाहिए लेकिन प्रशासन द्वारा जो बुलडोजर चलाकर परिवार को बेघर किया है यह न्याय संगत नहीं है। पन्ना के सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा इसका विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन कर्ताओं का कहना है कि प्रवेष के पुश्तैनी मकान को अनैतिक तरीके से गिरा कर जो पूरे परिवार को बेघर किया गया है ब्राह्मण समाज इसकी घोर निंदा करते हुए मांग करता है कि प्रशासन के व्यय उक्त मकान पुनः निर्मित कर आरोपी के परिजनों को सुपुर्द किया जावे। ज्ञापन के दौरान संदीप चैरहा, बलराम व्यास सहित काफी संख्या में लोग षामिल रहे।