OpenAI और न्यूयार्क टाइम्स के बीच चल रहे मुकदमे में एक नय पहलू सामने आया है। अब OpenAI ने पब्लिकेशन पर इसके प्रोडक्ट को हैक करने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के साथ कंपनी ने न्यूयॉर्क टाइम्स के मुकदमे को खारिज करने को कहा। कंपनी का कहना है कि टाइम्स ने OpenAI के प्रोडक्ट को हैक करने के लिए किसी को हायर किया है।

पिछले साल दिसंबर में टाइम्स ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट  पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। इस मामले में एक नई जानकारी तब सामने आई, जब ओपनएआई सीईओ ने इन मुकदमों को खारिज करते हुए कहा कि पब्लिकेशन ने चैटजीपीटी को हैक करने के लिए किसी को हायर किया है।

आपको बता दें कि चैटजीपीटी निर्माता ने एक संघीय अदालत से द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुकदमे के कुछ हिस्सों को खारिज करने के लिए कहा है। इसमें उन्होंने बताया कि अखबार ने भ्रामक परिणाम दिखाने के लिए कंपनी के एआई टूल को 'हैक' कर लिया है। ताकि ये कॉपीराइट मुकदमा चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया है।

अपने मानकों को पूरा नहीं करता अखबार

  • इसके साथ ही मैनहट्टन संघीय अदालत में एक फाइलिंग के दौरान OpenAI ने कहा कि टाइम्स अपने कठोर पत्रकारिता मानकों को पूरा नहीं करते हैं। सच्चाई इससे परे है, जो इस मामले के दौरान सामने आई है।
  • टाइम्स ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए ओपनएआई के प्रोडक्ट्स को हैक किया है और इसके लिए किसी को भुगतान भी किया था।
  • कंपनी ने आगे कहा कि हालांकि, उन्हें अत्यधिक विषम परिणाम जनरेट करने के लिए हजारों प्रयास करने पड़े होंगे।
  • साथ ही अखबार ने केवल भ्रामक संकेतों का उपयोग करके बग को टारगेट किया है। ऐसा करना ओपनएआई के उपयोग की शर्तों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करना है।