*कलयुग में भगवान की प्राप्ति का एक मात्र साधन है श्रीमद् भागवत कथा : आचार्य दिव्यांग भूषण बादल जी*
*संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भव्य शोभायात्रा*
पन्ना शहर के एमआई रिसार्ट में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आज दिनांक 10 जुलाई 2023 को किया गया है। कथा के शुभारंभ में वेटनरी चिकित्सालय देवी मंदिर से भव्य कलश यात्रा रानी बाग रोड एमआई रिसोर्ट कथा स्थल तक निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में कथा के मुख्य श्रोता श्रीमती रीना पति नरेश शिवहरे एवं शिवहरे परिवार के लोग मौजूद रहे।
शिवहरे परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन सोमवार को कथावाचक आचार्य श्री दिव्यांग भूषण बादल जी महराज ने कहा कि कलयुग में भगवान को प्राप्त करने का एकमात्र साधन श्रीमद्भागवत कथा है। उन्होंने कहा कि भगवान के तीन रूप हैं। पहला रूप सत्य है और भगवान सत्य रूप में हैं। सत्य वही है जो सर्वदा एक समान रहता है। भगवान का दूसरा रूप चैतन्य है और तीसरा रूप आनंद स्वरूप है। भगवान का भजन हमेशा आनंद मय रहता है। संसार के हर आनंद का कभी ना कभी अंत होता है। भगवान का काम संसार की सृष्टि की रचना करना और दूसरा जिसका जन्म हुआ, का पालन करना और तीसरा कार्य सृष्टि का विनाश करना है। उन्होंने कहा कि जिसने जैसा कर्म किया है, उसे उसका फल जरूर मिलता है। जीवन को भक्ति के मार्ग में लगाएं तो जीवन आनंदमय होगा। कलयुग में लोगों के पास समय की कमी है। सतयुग में सभी भगवान की प्राप्ती के लिए यज्ञ करते थे, परंतु अब समय की कमी के कारण लोग यज्ञ नहीं कर रहे हैं।
कलयुग में भगवान की प्राप्ति का एक मात्र साधन श्रीमद् भागवत है। भागवत कथा के प्रभाव से काल भी भाग जाता है। भगवान की कथा अमृत से भी ज्यादा लाभप्रद है। भागवान की कथा से जीवन को मुक्ति मिलती है और अमृत से जीवन को अमरत्व प्राप्त होता है। संसार में हर जीव के पास कष्ट है। संसार में सुख का होना जीवन का सफल होना नहीं है।जीवन सफल तभी होगा जब जीवन को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि साधु और गुरू वैसा होना चाहिए जिसके दर्शन मात्र से जीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो जाए।
श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 16 जुलाई तक शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक की जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक नरेश चौहान महेश शिवहरे राजेश शिवहरे संजय राजेंद्र सुभाष ऋषभ शिवहरे ने नगर के सभी धर्म प्रेमी भगवत प्रेमी माताओं बहनों एवं महानुभावों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय में कथा स्थल रानी बाग रोड एमआई रिसॉर्ट पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं। प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक शिवलिंग निर्माण सामूहिक किया जाएगा। इसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे शिव अभिषेक पूजन किया जाएगा।
कथा आयोजक नरेश शिवहरे ने बताया कि कथा व्यास पंडित श्री आचार्य दिव्यांग भूषण बादल जी महाराज के यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक चैनल पर कथा का सीधा प्रसारण प्रदान किया जाएगा। जो भागवत प्रेमी व्यक्ति कथा स्थल किसी कारण बस नहीं पहुंच पाते हैं वह यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक से कथा का धर्म लाभ उठाएं।