Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से कहर की तस्वीरें सामने आ रही है. दिल्ली एनसीआर में जगह जगह जल जमाव की तस्वीरें देखने को मिल रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहती नज़र आ रही है. हिमाचल के कुल्लू में व्यास नदी उफान पर है जिसकी वजह से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 3 का एक हिस्सा बह गया है. इस दौरान कार, दुकानें और एटीएम बूथ भी इस उफान में बहते नजर आए.