उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक मानसून का असर देखने को मिल रहा है। हरियाणा से लेकर पंजाब तक मानसून ने अपनी सक्रियता दिखा दी है। पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है
12 जिलों में हुई जमकर बारिश
बीते दिन भी पंजाब के 12 जिलों में जमकर बारिश हुई। लुधियाना में तो बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में बारिश का यह दौर लगातार जारी रहेगा। कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने कल अमृतसर, जालंधर और पूर्वी मालवा में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
30 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है तापमान
मानसनू की बारिश का तापमान में भी असर देखने को मिला है। इसके चलते पंजाब के तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है। रविवार तक प्रदेश के शहरों का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
किस क्षेत्र में कितनी हुई बारिश?
बीते दिनों पंजाब के लुधियाना में 103.2 मिमी, पटियाला में 21.3 मिमी, अमृतसर में 17.0, नवांशहर में 90.5, गुरदासपुर में 89.3, जालंधर में 47.0, फिरोजपुर में 40.5 एमएम, जालंधर में 47.0, नवांशहर में 90.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, लुधियाना में 50 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया।