रैपुरा। नगर के चौगाना मोहल्ला में अवैध शराब गांजा बिक्री रोकने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
कहा मोहल्ले में सुबह से रात तक नशेड़ियों की होती है आवाजाही।
सोमवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर रैपुरा कस्बे के चौगाना मोहल्ला में अवैध रूप से चल रहे शराब एवम गंजे की बिक्री पर कार्यवाही की मांग करते हुए तहसीलदार कार्यालय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि कस्बे में स्थित चौगाना मोहल्ला में अवैध रूप से से गांजे और शराब की बिक्री होती है। नशे के ये कारोबारी पिछले लगभग 15 वर्षो से यह कारोबार धड़ल्ले से चला रहे है। उन्होंने आरोप लगाए कि गांजे और शराब का संग्रह आसपास के जिलों से किया जाता है। मोहल्ले में सुबह 6 बजे से रात के 12 बजे तक नशेड़ियों की आवाजाही लगातार जारी रहती है जिससे समाज में डर एवम जन माल़ का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि नशे के इन कारोबारियों पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं फिर भी ये बिना किसी डर के लगातार व्यापार कर रहे हैं। ज्ञापन में इन पर शख्त कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं इस पर समाजसेवी ध्रुव सिंह लोधी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मामले शख्त कार्यवाही की मांग की है साथ ही एक आवेदन पुलिस थाने में भी दिया है।
लोगो ने इस मामले में कई सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बीच बस्ती में पुलिस थाने से कुछ दूरी पर आखिर ये नशे के व्यापार कैसे फल फूल रहे है। आसपास के जिलों से अगर गांजे की तस्करी जारी है तो पुलिस को इसकी भनक क्यों नही है।